Cricket World witnessed the historical test match between India and afghanistan. India registered their biggest victory in test as host defeated guest by innings and 262 runs. It is the first time when india won the test match within two days. Also, a total of 24 wickets fallen in one day. Here is the 8 records made during india and afghanistan test match.
बेंगलुरु में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया. जहां मेजबान भारत ने अफगान टीम को पारी और 262 रनों के अंतर से हराया. भारत की टेस्ट क्रिकेट में ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ नाम था. जब टीम इंडिया ने मीरपुर टेस्ट में मेजबान टीम को पारी और 239 रनों के अंतर से मात दी थी. ये मैच महज दो दिनों में ही खत्म हो गयी. लिहाजा, मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. 116 साल के बाद क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक ही दिन में 24 विकेट गिरे. बेंगलुरु टेस्ट में अफगानिस्तान के 20 विकेट गिरे तो वहीं, भारत के चार. आइये आपको बताते हैं इस मैच में बने कुछ ख़ास रिकॉर्ड्स के बारे में.